जीवन का रहस्य है भय.


 Vidarbh tiger news,
                 जीवन का रहस्य है भय से मुक्त होना. कल क्या होगा, तुम्हारा या मेरा क्या होगा, किसी पे निर्भर ना होना..







जैसे ही भय को अस्वीकार करोगे पूर्ण मुक्ति मिलेगी..



विश्वतथागत बुद्ध...







सब्ब पापस्स अकरणं,



कुशलस्स उपसंपदा !



सचित्तपरियोदपनं ,



एतं बुद्धानु शासनं !!!



यानी :-



सभी अकुशल कर्मोँ को ना करना तथा कुशल कर्मोँ का संचय [भंडारण] करना यही बुद्ध की शिक्षा है ।



या इस प्रकार समझा जा सकता है कि-



हमेँ हर क्षण हर पल समाज के प्रति समर्पित रहना चाहिये जिससे जीवित पर तो सुख प्राप्त होता ही है और निर्वाणोपरान्त भी सुख की प्राप्ति होती है ।


_jay bhim namo buddhay_,🙏________

बातम्या प्रकाशित करण्यासाठी 9561750423 या क्रमांकावर संपर्क करा.



Comments